Ind vs Ban विराट कोहली 2700 रन बनाने के मामले में सचिन को छोड़ सकते है पीछे जाने पूरी खबर।
विराट कोहली के ODI में 12,898 रन , टेस्ट में 8,676 रन और 20-20 में 4,188 रन है। विराट कोहली ने अभी तक सभी फॉर्मेट को जोड़कर 26,942 रन बनाये है । ऐसे में विराट कोहली को मात्र 974 रनो की और जरुरत है। विराट कोहली सबसे तेज़ 2700 रन बनाने के मामले मे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जायेंगे। विराट कोहली इंटरनेशनल सबसे तेज़ 16,000 , 17,000 , 18,000 , 19,000 , 20,000 , 21,000 , 22,000 , 23,000 , 24,000 , 25,000 26,000 रन बनाये है। ऐसे में विराट कोहली 27000 का अकड़ा भी जल्द ही पूरा कर लेंगे और सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
कोहली को चाहिए इतने रन सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए
कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 591 परियो में 26,942 रन बनाये है। कोहली को मात्र 58 रनो की और जरुरत है , वही सचिन तेंदुलकर ने 623 परियो में 27000 रन पुरे किये थे। अगर विराट कोहली आगे आने वाली बांग्लादेश की सीरीज में 58 रन बना ले तो वह इंटरनेशनल में चौथे पायदान पे पहुंच जायँगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बैट्समैन, सचिन से कितना पीछे हैं कोहली
- सचिन तेंदुलकर महान सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। …
- कुमार संगकारा श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगमारा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। …
- रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। …
- माहेला जयवर्धने …
- विराट कोहली-विराट कोहली अभी पाचवे पायदान पे