NewsIndia.com

ताज़ा खबरें

किया कोहली नॉट आउट थे ? फिर कियो दिया उनको आउट जानिए पूरी खबर

बांग्लादेश vs भारत :- बांग्लादेश और भारत के बिच चल रहे मैच का आज दूसरा दिन था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 376 रन बनाये जिसमे रविन्द्र जडेजा के 86 रन ,रविचंद्रन अश्विन के 113 रन और जैसवाल के 56 का महत्वूर्ण योगदान था। 

कियो दिया गया कोहली को आउट ?

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन  बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। 19वा ओवर डालने आये मेहदी हसन ने कोहली को lbw कर ऐम्पायर से की अपील तो ऐम्पायर ने उन्हें आउट करार घोषित किया। कोहली ने नॉन स्ट्राइकर शुमन गिल की तरफ देखा और दोनों के बिच में कुछ बात चित हुई , ऐसे में विराट कोहली ने मैदान से जाने का निर्णय लिए फिर बाद में पता चला की कोहल नॉटआउट थे.कियोंकि कोहली का बला गेंद को छू रहा था। अगर कोहली DRS लेते तो शायद बच जाते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *